Friday, June 20, 2025

धामी कैबिनेट में आबकारी नीती को मिली मंजूरी

Share

भोंपूराम खबरी। आवास विभाग के अनुसार फैसला एक मंजिला घर बनाने वाले क़ो सेल्फ सर्टिफिकेशन करने वालों के मकान के नक्शे को मंजूर मान लिया जाएगा। प्रदेश की आबकारी नीति क़ो सरकार ने मंजूरी दें दी हैं। Up से रेगुलर ब्रांड में 20 रूपए का अंतर नहीं होगा।

महिला कल्याण, गोवंस संरक्षण, और खेल कूद कल्याण के लिए प्रति बोतल 3 रूपए अतिरिक्त ली जाएगी। पुरानी आबकारी नीति क़ो ही सरकार ने आगे बढ़ा दिया हैं जिनकी दुकाने हैं वो 15 प्रतिशत की वृद्धि अधिभार में करके ही अपनी दुकान रख सकता हैं। जो दुकाने नहीं उठेंगी उसकी ही लॉटरी की जाएगी। गौला नाधोर और कोसी में पुराने रेट से ही ट्रांसपोर्टर काम करेंगे।

 

Read more

Local News

Translate »