Tuesday, February 11, 2025

धरने पर बैठे ठुकराल ने खोया आपा

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। अपने तेवरों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले विधायक राजकुमार ठुकराल एक बार फिर आपा खो बैठे। शुक्रवार को अपने विधान सभा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के दफ्तर में धरने पर बैठे ठुकराल पहले तो फफक पड़े और फिर विधायक ने खुद को पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की बात कही और अधिशासी अभियंता को भी आग लगाने की धमकी दे डाली। ठुकराल यह कहते हुए धरने से उठ गए कि यदि एक हफ्ते में काम शुरू नहीं हुआ तो वह अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे।

उनका आरोप है कि ढाई साल से स्वीकृत सड़कें टेंडर होने के बाद भी नहीं बनी हैं। लगभग 40 सड़कें ऐसी हैं, जिन पर निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। अधिशासी अभियंता मनोज उनसे वार्ता करने पहुंचे तो विधायक आग बबूला हो गए। उन्होंने खुद को और ईई को आग लगाने तक की धमकी दे डाली। थोड़ी इही देर में यह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एक हफ्ते का नोटिस देकर उन्होंने धरना समाप्त किया।

Read more

Local News

Translate »