Monday, July 14, 2025

देहरादून और काशीपुर के ईएसआई पर लगे बड़े आरोप, 2022 चुनाव में गरमा सकता है मुद्दा

Share

भोंपूराम ख़बरी। राज्य में औद्योगिक कंपनियों के कर्मचारियों को सहूलियत देने के नाम ठगी करने, कर्मचारियों और उनके तीमारदारों की बीमारी का फायदा उठाकर मरीजो की सेहत से खिलवाड़ करने के साथ भ्रष्टाचार करने का आरोप ईएसाआई पर लगाया जा रहा है। जिसमे अब विजलेंस की टीम भी कूद पड़ी और मामले को आगे बढ़ाते हुए जांच की बात भी कह दी है। जिससे काशीपुर और देहरादून के ईएसआई अधिकारियों की मुश्किलें बढ़नी लाज़मी है।
देहरादून के व्यक्ति द्वारा सूचना के अधिकार के तहत ईएसआई से जानकारी मांगी गई थी, जिसके बाद कई अनियमितता पाई गई। जिसके बाद व्यक्ति ने देहरादून और काशीपुर पर कई आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। आरोपो की बात करें तो अनुबंधित अस्पतालों को फायदा पहुचाने, बिल योजना के तहत राज्य सरकार को धन हानि पहुचाने और भ्रष्टाचार ,नियमों की धज्जियां उड़ाने के आरोप के साथ औषधि की जांच,अधिकारियों के आय से अधिक सम्पति की जांच, अधिकारियों को दिए गए पदों की जांच की मांग की गई है। बता दे कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए विपक्षी इस मुद्दे को जादू की छड़ी की तरह इस मुद्दे का इस्तेमाल कर सकते है। ऐसे में विपक्षी पार्टियां राज्य सरकार के सामने चुनौती पेश कर सकते है।

Read more

Local News

Translate »