4.8 C
London
Monday, January 13, 2025

देखिये, सड़क पर भरभरा कर गिरा पहाड़,हाइवे अवरुद्ध

- Advertisement -spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। देहरादून चार धाम यात्रा के महत्वपूर्ण पड़ाव बद्रीनाथ धाम को जाने वाली मुख्य सड़क पर पहाड़ी से मलबा आने के कारण मुख्य मार्ग बंद हो गया है पीपलकोटी से जोशीमठ के मध्य हेलन के पास एक पहाड़ी से बड़ा मलबा आने के कारण यह मार्ग बंद हो गया है।

 

बृहस्पतिवार को हेलंग के पास चट्टान से मलबा आने का सिलसिला बना रहा। अपराह्न तीन बजे अचानक चट्टान से भारी मात्रा में मलबा हाईवे पर आ गया जिससे हाईवे बंद हो गया। साथ ही एक कार पर भी मलबा आ गिरा जिससे यात्री चोटिल हो गए। इस दौरान करीब पांच किमी तक लंबा जाबहुत बड़ी संख्या में लोग भी इस मार्ग पर फंस गए हैं एसपी चमोली प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि मार्ग को खोलने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं और कुछ लोगों को पहले ही रोक दिया गया है दो जेसीबी मशीन के माध्यम से मार्को खोलने की कोशिश जारी है 3 से 4 घंटे का वक्त लग सकता है।

बदरीनाथ हाईवे बृहस्पतिवार को हेलंग के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने से बंद हो गया। हाईवे बंद होने पर पुलिस प्रशासन ने यात्रा वाहनों को जगह-जगह पड़ावों पर रोक दिया है। पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि शुक्रवार को हाईवे सुचारु होने के बाद वाहनों की आवाजाही सुचारु कर दी जाएगी। जगह-जगह यात्री रोके गए हैं।म रहा। एनएचआईडीसीएल ने जेसीबी लगाकर करीब दो घंटे बाद हाईवे खोला ही था कि एक घंटे बाद छह बजे पहाड़ी से फिर से मलबा आ गया। ऐसे में हाईवे के दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही थम गई। पुलिस प्रशासन ने दोनों तरफ से यात्रा वाहनों को हटा दिया। तीर्थयात्रियों को रोक दिया गया और रात्रि विश्राम के लिए जोशीमठ, हेलंग, पाखी, पीपलकोटी, चमोली भेज दिया गया।

पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि हाईवे से मलबा हटाने का काम चल रहा है। रात तक हाईवे सुचारु हो जाएगा, लेकिन वाहनों की आवाजाही सुबह करवाई जाएगी। उन्होंने तीर्थयात्रियों को यात्रा का अपडेट लेने के बाद ही तीर्थयात्रा शुरू करने की अपील की है।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »