
भोंपूराम खबरी,हल्द्वानी। एक दर्दनाक सड़क हादसा राजस्व विभाग के एक कर्मचारी की मौत हुई है.बताया जा रहा है कि मृतक वीरेंद्र पांडे कुमाऊं कमिश्नर कैंप कार्यालय में तैनात थे. बताया जा रहा की देर रात कालाढूंगी रोड स्थित स्टेडियम तिराहे पर तेज रफ्तार बुलेट सवार ने 58 वर्षीय वीरेंद्र पांडे की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिसे उनकी बाइक भी सड़क पर गिर गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.आननफानन में लोग उनको सुशीला तिवारी अस्पताल ले यह जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हुई है।

यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं. घटना देर रात 11बजे की बताई जा रही है मृतक कर्मचारी कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के हल्द्वानी कैंप कार्यालय में कार्यरत थे. यह घटना तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग का नतीजा है. सीसीटीवी वीडियो में साफ देख सकते हैं कि बुलेट सवार काफी तेज गति से आ रहा है. जहां बुलेट चालक बाइक सवार वीरेंद्र पांडे कुछ जोरदार टक्कर मार देता है और वह जमीन पर गिर जाते हैं. घटना के बाद मौके से बुलेट सवार फरार हो गया.पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हल्द्वानी कोतवाली पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. बुलेट चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की आवश्यकता को फिर से उजागर करती है. घटना के बाद से परिवार में कोहरा मचा हुआ है बताया जा रहा है कि मृतक वीरेंद्र पांडे कुछ महीने बाद रिटायर होने वाले थे।
हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि मृतक के शव की पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही है आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।