Monday, April 28, 2025

देखिए विडियो: टनल मे अचानक भरा पानी, फसे कई मजदूर

Share

भोंपूराम खबरी। टनल मे अचानक भरा पानी, फसे कई मजदूर- देहरादून ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक चल रहे रेल प्रोजेक्ट की शिवपुरी स्थित टनल में अचानक पानी भर गया जिसके चलते टनल में काम कर रहे इंजीनियर और मजदूर फस गए। वहीँ जब स्थानीय पुलिस को इस बात की सूचना मिली तो तत्काल रेस्क्यू उपकरण लेकर मौके पर पहुंची।

मुनिकीरेती थाना पुलिस ने रस्सों की मदद से टनल में फसे लोगों को बचाने के लिए रेस्कयू ऑपरेशन चलाया पुलिस के मुताबिक टनल में कुल 114 लोग काम कर रहे थे जिन्हें कड़ी मसक्कत के बाद रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया गया है।

Read more

Local News

Translate »