भोंपूराम खबरी। एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि है राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी / लेखपाल) परीक्षा – 2022 के अन्तर्गत लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा दिनांक 12 फरवरी 2023 को आयोजित की गयी है। इस परीक्षा के विज्ञापन दिनांक 14 अक्टूबर 2022 के क्रम में अभ्यर्थियों के शारीरिक मानक एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा भी आयोजित होनी है।
इस परिप्रेक्ष्य में अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन के साथ-साथ शारीरिक मानक / दक्षता परीक्षा के लिए लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा के प्राप्तांक से निर्मित प्रवीणता सूची के आधार पर श्रेणीवार / उपश्रेणीवार रिक्तियों के लगभग 3 गुना अनुपात में अभ्यर्थियों को सम्मिलित करते हुए निम्नवत् पदवार व जिलेवार अभिलेख सत्यापन / शारीरिक मानक / दक्षता परीक्षण सूची निर्गत की जाती है:-