भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड के खटीमा में बेखौफ नकाबपोश बदमाशों ने दुकान में घुस ज्वैलर्स को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। सरेशाम हुई इस घटना से दहशत का माहौल है।
मंगलवार शाम करीब 7:20 बजे खटीमा के दियूरी के शिव मार्केट में आराधना ज्वैलर्स के स्वामी नानकमत्ता निवासी 40 वर्षीय रमेश रस्तोगी पुत्र शमशेर रस्तोगी दुकान पर बैठे जेवर तैयार कर रहे थे। इसी बीच दो नकाबपोश दुकान में घुस आए। एक ने रमेश को गोली मारी, जो उनके गले में लगी। दूसरे नकाबपोश ने गोली मारने की कोशिश की, लेकिन उसका तमंचा नहीं चला। गले में गोली लगने से रमेश की मौत हो गई।
हत्या ही था मकसद
जांच में समाने आया है कि बदमाशों का मकसद रमेश की हत्या करना ही था। वह अपने मंसूबों पर कामयाब भी रहे। बदमाश दुकान से ज्वैलरी या नगदी लूटकर नहीं ले गए।
पूरी प्लानिंग के तहत किया मर्डर
बदमाशों ने फुल प्रूफ प्लान तैयार किया था। घटना के बाद यह पता चल रहा है कि वारदात को अंजाम देने से पहले पूरी रेकी की गई थी। जिस समय घटना को अंजाम दिया गया, उस समय बाजार में अंधेरा हो गया था। दियूरी के पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष बीएस कोटिया ने बताया कि दुकानें आठ से नौ बजे के बीच बंद हो जाती हैं।
वारदात में तीन लोग शामिल
हत्यारे 7:20 बजे दुकाने में दाखिल हुए थे। सीसीटीवी फुटेज से यह स्पष्ट हो गया है कि हत्याकांड में तीन लोग शामिल थे। उनमें से एक दुकान के बाहर बाइक पर बैठा था। दो लोग तमंचे के साथ दुकान में घुसे थे ।