भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। दिव्य देवभूमि कल्याण समिति (रजि.) ने खेड़ा स्थित समिति के रजिस्टर्ड कार्यालय पर भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल की स्मृति पर माल्यापर्ण व फूल अर्पित कर जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर समिति की अध्यक्ष रीना जौहरी ने कहा कि सभी को लौहपुरुष के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। सरदार बल्लभ भाई पटेल ने अखंड भारत की 567 रियासतों को एक करने का काम किया और भारत की आजादी में महात्मा गांधी के साथ विशेष योगदान दिया। वही समिति के महामंत्राी अमन सिंह ने कहा कि यह दिन सभी के लिए खास है इसलिए आने वाली पीढ़ी को इस दिन की महत्वत्ता बतानी चाहियें, सरदार पटेल के बताए रास्तों पर चलकर देश की एकता और अखंडता को कायम रखा जा सकता है। इस दौरान कृपा नन्द मिश्रा, विक्रांत जौहरी, नासिर हुसैन, मिन्टू जौहरी समेत अनेको लोग मौजूद थे।