Sunday, April 27, 2025

दिल्ली से पुणे जा रही विस्तारा की फ्लाइट में बम होने की खबर, सभी यात्रियों को सामान सहित उतारा

Share

भोंपूराम खबरी। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, दिल्ली (IGI Airport) पर दिल्ली से पुणे जाने वाली विस्तारा फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली है। इसके बाद सभी पैसेंजर्स को विमान से सामान सहित सुरक्षित उतार लिया गया है। इसके बाद आईजीआई एयरपोर्ट पर आइसोलेशन बे में सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स की टीम की ओर से विस्तारा की प्लेन का निरीक्षण किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक जीएमआर कॉल सेंटर को शुक्रवार (18 अगस्त) को विस्तारा फ्लाइट में बम होने की सूचना फोन कॉल पर मिली थी।

दिल्ली एयरपोर्ट पर अफवाह निकली थी एक यात्री के बैग में बम होने की शिकायत

इससे पहले 9 जून को भी दिल्ली एयरपोर्ट पर एक यात्री के बैग में बम होने की शिकायत के बाद सभी को उतार कर विमान की सिक्योरिटी जांच की गई थी। इस चक्कर में दिल्ली से मुंबई जाने वाली उड़ान संख्या यूके-941 को दो घंटे तक रोका गया था। कई सुरक्षा, खुफिया, हवाई अड्डे के संचालन और विमानन एजेंसियों की एक नामित समिति को विमान की जांच के लिए बुलाया गया था। हालांकि बाद में बम की शिकायत महज अफवाह साबित हुई थी।

Read more

Local News

Translate »