8.2 C
London
Thursday, January 23, 2025

दिल्ली पब्लिक स्कूल में हुआ छात्र परिषद का गठन

- Advertisement -spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। विद्यार्थी जीवन को जीवन का स्वर्णिम काल कहा जाता है। इस समय जीवन में जिन संस्कारो एवं कौशलों को विकसित किया जाता है उनकी जीवन के हर पड़ाव पर महत्वपूर्ण भूमिका होती है। दिल्ली पब्लिक स्कूल का उद्देश्य सदैव ही छात्रों का सर्वांगीण विकास रहा है वह चाहे शिक्षा के क्षेत्र में हो या फिर खेल के मैदान में । इसी लक्ष्य को ध्यान में रखकर आज दिनांक 6 मई को दिल्ली पब्लिक स्कूल में विदयालय सत्र 2023-24 के लिए विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई । सभी पदाधिकारियों ने अपने पदों की गरिमा को बनाए रखते हुए पूर्णनिष्ठा तथा ईमानदारी से विद्यालय द्वारा दिए गए कार्यों का निर्वहन करने की शपथ ली। कार्यक्रम का शुभारंभ विशिस्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने स्वागत भाषण में उपस्थित आगन्तुकों का अभिनन्दन किया तथा विद्यालय की उपलब्धियो पर प्रकाश डाला।

परिषद के सदस्यों का चयन उनकी शैक्षणिक तथा शिक्षणेत्तर क्रिया कलापो में सकारात्मक भागीदारी के आधार पर किया गया। विद्यालय के हेडबॉय हेडगर्ल के साथ ही स्पोर्ट्स कैप्टन उप स्पोर्ट्स कैप्टन और चारो सदनों के कप्तानों तथा सहायक कप्तानों ने भी शपथ ली। इस अवसर पर गत वर्ष के मेधावी छात्रों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धि के लिए भी प्रमाणपत्र एवं पदक दिए | इस अवसर पर गणेश वंदना के साथ ही अनेक रंगारंग कार्यक्रम हुए ।

विद्यालय बैंड की देशभक्ति पूर्ण मनमोहक धुन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

विद्यालय के चेयरमैन श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने अपने उदबोधन में चयनित पदाधिकरियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि आप देश के भावी कर्णधार है । सदैव अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्णनिष्ठा एवं लगन से करे एवं अपने माता पिता विद्यालयऔर देश का नाम विश्व मे रोशन करें।

इस अवसर पर आशुतोष शर्मा डिप्टी जनरल मैनेजर बजाज ऑटो लिमिटेड श्रीमती मीना देउपा एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन जज श्री विवेक गर्ग, प्लांट हेड परफेट्टी श्रीमती निर्मला बिष्ट – डिप्टी डायरेक्टर मंडी समिति सहित अनेक गणमान्य अतिथि तथा अभिभावक उपस्थित थे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »