
भोंपूराम खबरी। स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है यह कहावत तभी चरितार्थ होती है जब बचपन से ही बच्चों को पढ़ने के साथ ही खेलने के भी समान अवसर प्राप्त हो। दिल्ली पब्लिक स्कूल अपने इसी लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहा है और उसके इस सपने को पूरा कर रहे है वहाँ के विद्यार्थी।

सफलता की इसी कड़ी में विद्यालय के दो छात्रों अंश पोखरियाल कक्षा 4 तथा रबदीप कक्षा 4 का चयन राष्ट्रीय स्तर की कराटे प्रतियोगिता के लिए हुआ है। अंश पोखरियाल तथा रबदीप ने उत्तराखंड कराटे चेम्पियनशिप में क्रमशः रजत तथा कांस्य पदक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया।
उत्तराखंड कराटे एसोसिएशन द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन 4 नवंबर से 6 नंबर तक देहरादून में उत्तराखंड कराटे एसोसिएशन द्वारा करवाया गया था। दोनों ही छात्र 3 से 4 दिसंबर तक दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजित होने वाली कराटे प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे । कराटे इंडिया ऑर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित कराटे प्रतियोगिता में सम्पूर्ण भारत के राज्यो के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। विद्यालय के चेयरमैन सुरजीत सिंह ग्रोवर ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।