भोंपूराम खबरी,उत्तराखंड : तीन वरिष्ठ आईएफएस अधिकारीयों के हुये प्रमोशन, आदेश जारी,तीन वरिष्ठ आईएफएस मे डॉo विजय कुमार बने पीसीसीएफ, तीन वरिष्ठ आईएफएस मे डॉ० समीर सिन्हा कुमार बने पीसीसीएफ, केशव राजू मुरलीधर राव भी बने पीसीसीएफ, भारतीय वन सेवा (उत्तराखण्ड संवर्ग) में अपर प्रमुख वन संरक्षक पद पर कार्यरत निम्नलिखित अधिकारियों को नियमित चयनोपरान्त प्रमुख वन संरक्षक वेतनमान वेतन मैट्रिक्स लेवल-16 ( रू0 2.05,400-2,24,400 /-) के पद पर कार्यभार ग्रहण किये जाने की तिथि से पदोन्नति प्रदान किये जाने की श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं ।