भोंपूराम खबरी,गदरपुर। डायरिया के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के लिए एक विशाल बैठक का आयोजन तहसील मुख्यालय पर किया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अलावा विभिन्न विभागों से आए अधिकारियों ने इस जानलेवा बीमारी की रोकथाम पर गहनता से चर्चा की।
तहसीलदार देवेंद्र सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में तहसील सभागार में संभावित डायरिया के प्रकोप से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक में डायरिया जैसी घातक बीमारी की रोकथाम के लिए उठाए जाने वाले महत्वपूर्ण पहलुओं को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव सरना,आरबीएसके डॉ विकास सचान,आरबीएसके कार्यालय प्रबंधक पूरणमल,डॉ राजेश आर्य
ब्लॉक प्रबंधक रिजवान, गदरपुर नगर पालिका से अधिशासी अधिकारी प्रवीण कुमार सक्सेना, नगरपालिका पंचायत दिनेशपुर के ईओ सरोज गौतम, नगर पंचायत दिनेशपुर के ईओ आशीष नेगी, जल संस्थान के मनोज बर्गली तथा सिचाई विभाग के अधिकारियों के अलावा सीडीपीओ श्रीमती गीता जोशी आदि मौजूद थे।