भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। ड्रॉप रो बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के नेतृत्व में ऑनलाइन वर्चुअल मीटिंग का आयोजन संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ नागेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। डॉ नागेन्द्र शर्मा ने कहा कि बैठक में ड्रॉप रो बॉल के खिलाड़ियों के विकास, आगामी प्रतियोगिताओं के आयोजन, ऑनलाइन निशुल्क प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन एवं खेल का प्रचार-विस्तार के बारे में चर्चा हुई। इसके अलावा कोविड-19 संक्रमण से खिलाड़ियों को सुरक्षित रखते हुए आगामी कार्यक्रमों को संचालित किये जाने के विषय पर चर्चा हुई। जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि फिलहाल आगामी प्रशिक्षण कैम्प, तकनीकी सेमिनार व प्रतियोगिताओं का आयोजन वर्चुअल रूप से ही किया जाएगा।
फेडरेशन के संस्थापक ईश्वर सिंह ने कहा कि सभी राज्यों में नियमानुसार चुनाव कराए जाएंगे। जिसमें फेडरेशन द्वारा पर्यवेक्षक भेजा जाएगा।
महासचिव लता शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण सभी खिलाड़ी मानसिक तनावों एवं अपनी फिटनेस को लेकर जूझ रहे हैं। ऐसी स्थिति में फेडरेशन के नेतृत्व व राज्य एवं जिला संस्थाओं के माध्यम से खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने हेतु ऑनलाइन वर्चुअल मीटिंग का आयोजित करने की पहल मील का पत्थर साबित होगी।
इस मौके पर आईएस पंगाल (हरियाणा), दत्ता गिरी गोस्वामी (महाराष्ट्र), राहुल शर्मा (उत्तर प्रदेश), उषा (गुजरात) जादव कुमार कन्हैया, (झारखंड) विनोद कुमार (बिहार), मृत्युंजय शर्मा (छत्तीसगढ़), संजय कुमार (दिल्ली), राजेंद्र भाकुनी (उत्तराखंड), शैलेश संजे (महाराष्ट्र), श्रीनिवास राव (तेलंगाना), जसवीर खुंडू (हरियाणा), दिनेश आहिर (महाराष्ट्र) राजेंद्र बानमारे, डॉ आदिल (जम्मू-कश्मीर), रणविजय (झारखंड), लक्ष्मण राठौर (राजस्थान), गोविंद सिंह (हिमाचल प्रदेश), राम चंद्रा डू (तेलंगाना), साबरी गणेश (तमिल नाडु) सहित पांडिचेरी, गोवा के सचिव उपस्थित रहे।