भोंपूराम खबरी। दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में आज स्कूली छात्रों के लिए कैरियर फैस्ट का आयोजन किया गया जिसमे दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के साथ साथ आसपास के अनेक स्कूलों के छात्रों ने प्रतिभाग किया तथा विशेषज्ञों से कैरियर और अपने भविष्य से सम्बन्धित अनेक सवाल भी पूछे।
इस कार्यक्रम की मेजबानी आई एजुकेशनलाइस ने की जिसमें बेंगलुरु के यूआर राव सैटेलाइट सेंटर के वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक, सम्मानित मुख्य अतिथि श्री महेंद्र पाल सिंह शामिल थे। इस कार्यक्रम में एलायंस, मानव रचना, डीआईटी, आईसीएफएआई, ग्राफिक एरा, महिंद्रा, क्वांटम, बेनेट और आईएमएस यूनिवर्सिटी सहित प्रमुख विश्वविद्यालयों ने भाग लिया।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन माननीय श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर ने छात्रों के लिए इस तरह के शैक्षिक मंच तैयार करने के लिए विश्वविद्यालयों की सराहना की। साथ ही श्री ग्रोवर ने कहा कि वर्तमान समय काफी सटीक कदमों से नित नए प्रयोगों के साथ आगे बढ़ रहा है और हमें आवश्यकता है कि हम भी अपने छात्रों को नए नए अवसरों से अवगत कराएं जिससे वह अपने भविष्य की नींव को मज़बूत कर सकें।