भोंपूराम खबरी। ऊधम सिंह नगर जनपद में जिला विकास प्राधिकरण के नाम लेकर अपने आप को अधिकारी और कर्मचारी बात कर फर्जी नोटिस बांटने की शिकायत के करीब तीन हफ्ते बीत जाने के बाद जांच अधिकारी ने जांच पूरी कर अपने उच्च अधिकारियों को अपने रिपोर्ट भेज दी है। बावजूद उसके अभी तक पुलिस के द्वारा इस पूरे मामले में किसी भी तरह की कोई एफआईआर दर्ज तक नहीं की गई है।
इन दोनों ऊधम सिंह नगर जनपद मे जिला विकास प्राधिकरण के नाम से वसूली करने वाले महाठग घूम रहे हैं जिसकी खबर को बीते करीब दो हफ्ते पहले आपके अपने भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल खबर पड़ताल ने प्रमुखता के साथ लिखा था।
ऊधम सिंह नगर जनपद मुख्यालय रुद्रपुर के सिब्बल सिनेमा के पास स्थित एक फॉर्म को करीब ₹3 लाख से अधिक का नोटिस देकर कार्रवाई के नाम से धमकाने के मामले का तब खुलासा हुआ जब नोटिस धारी युवक नोटिस की कॉपी लेकर जिला विकास प्राधिकरण के दफ्तर पहुंचा वही जब उसकी मुलाकात सचिव एन एस नबियाल से हुई तो सचिव साहब ने नोटिस देखा उसमें सह सचिव के नाम से नोटिस जारी किया गया था” नोटिस को देखने के बाद जिला विकास प्राधिकरण के सचिव भी हक्का-बक्का रह गए।
वही इस पूरे मामले में करीब 3 हफ्ते पहले डीएम, एसएसपी और रुद्रपुर कोतवाली पुलिस दी गई शिकायत के बावजूद अब तक पुलिस के द्वारा कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। हालांकि पुलिस के अधिकरियो का कहना था कि पहले पूरे मामले की जांच कराई जाएगी वहीं जांच अधिकारी के द्वारा अब इस पूरे मामले की जांच करते हुए रिपोर्ट अपने उसे अधिकारियों को सौंप दी गई है। वहीं इस रिपोर्ट में कुछ ऐसे नाम भी शामिल है जो चौंकाने वाले हैं