भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। डीएम रंजना राजगुरु ने 21वें राज्य स्थापना दिवस मनाये जाने हेतु सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सम्बन्धित अधिकारियों के साथ एक बैठक ली। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस 09 नवंबर को प्रातः 9ः30 बजे से जनपद स्तरीय कार्यक्रम पुलिस लाइन में आयोजित किये जायेंगे।
डीएम ने कहा कि कार्यक्रमों में राज्य आन्दोलनकारियों व राज्य आंदोलन के शहीदों के परिवारों को भी बुलाया जाये। उन्होंने जनपद के मुख्य राजकीय भवनों को 7 नवंबर से 10 नवंबर तक सायं 07 बजे से रात्रि 11 बजे तक एलईडी बल्बों के माध्यम से प्रकाशमान करने के निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को पुलिस लाइन में आकर्षक स्टॉल लगाने के निर्देश दिये। उप जिलाधिकारी खटीमा को शहीद स्मारक स्थल पर माल्यार्पण हेतु सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोरोना काल तथा दैवीय आपदा के दौरान अच्छा कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनीता चुफाल रतूड़ी, एएसपी मिथलेश सिंह, मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, पीडी हिमाशु जोशी, डीडीओ अजय सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या, जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, सहित जनपद स्तरीय अधिकारी व वर्चुअल माध्यम से सभी उप जिलाधिकारी उपस्थित थे।