Sunday, February 16, 2025

डंपर से कुचलकर गई जान, घास डालकर छिपाया शव तो रौंदते रहे वाहन; अवैध खनन में लगीं थीं गाड़ियां

Share

भोंपूराम खबरी। शिवली के सुनबरसा गांव में खेतों की रखवाली करने के बाद सुबह घर लौट रहे किसान छोटे लाल प्रजापति के 19 वर्षीय पुत्र आकाश उर्फ अमन को अवैध मिट्टी खनन में लगे डंपर ने रौंद दिया और जान चली गई।

 

इसके बाद घटना छिपाने को शव के ऊपर घास डालकर छिपा दिया और पीछे से आ रहे डंपर व वाहन उसे रौंदते रहे, इससे शव क्षत विक्षत हो गया।

उत्तेजित ग्रामीणों ने हंगामा कर कार्रवाई की मांग की। परिवार ने 25 लाख मुआवजे व कार्रवाई की मांग की है। पुलिस व अधिकारी स्वजन को समझाने में जुटे हैं।

रोजाना की तरह आकाश सोमवार रात को खाना खाने के बाद खेत पर रखवाली करने को गया था और वहीं मचान पर सो गया।सुबह जब लौट रहा था तो यह घटना हुई। सड़क पर आवागमन कम होने से कोई जान न सका और वाहन खनन कर शव को रौंदते रहे।

 

 

Read more

Local News

Translate »