Monday, July 14, 2025

ठुकराल ने खानपुर में सुनी किसानों की समस्याएं

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। विधायक राजकुमार ठुकराल खानपुर नंबर दो में चौपाल लगाकर किसानों की समस्याएं सुनी। इस दौरान विधायक को किसानों ने बताया कि उनके खेतों में ऊर्जा विभाग द्वारा विद्युत लाइन डाली गयी है और कई स्थानों पर टावर लगाये गये हैं जिससे उन्हें नुकसान हो रहा है। किसानों ने बताया कि विभाग ने मुआवजा देने की बात कही थी लेकिन अभी तक मुआवजा नहीं दिया गया है।

ठुकराल ने किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए उच्चाधिकारियों से वार्ता करने का आश्वासन दिया। विधायक ठुकराल ने कहा कि जनता को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी भाजपा सरकार ने विकास कार्यों को रूकने नहीं दिया है। इस दौरान विवेक कुमार, सुमित कुमार वसु, सुरेश मेलवार, नरेन्द्र सरकार, विरेन मण्डल, दुलाल व्यापारी, भोला हाल्दार, रमेश हाल्दार, सतनाम सिंह, लक्खी कांत मुखर्जी, जीवन मुखर्जी, तपन मुखर्जी, सिमरित सिंह, बलजीत सिंह, मुक्तेश्वर सिंह, गुरबचन सिंह, गुरनाम सिंह, बबलू सरकार, प्रीतम सिंह, बलवीर सिंह, के के दास,आदि मौजूद थे।

Read more

Local News

Translate »