भोंपूराम खबरी। रामनगर-काशीपुर रूट पर एक युवक की ट्रेन से कटकर दुखद मृत्यु हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
आपको बता दें कि आज स्टेशन मास्टर काशीपुर ने पुलिस को सूचना दी कि रेलवे ट्रैक काशीपुर-रामनगर के पिलर नम्बर 60/5-6 चांदपुर-प्रतापपुर-काशीपुर के पास एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रैन से कटने के कारण मृत्य हो गयी है। सूचना मिलने पर एसआई कपिल कम्बोज को पुलिस बल के साथ मौके पर भेजा गया। जहां उन्होंने देखा कि एक अज्ञात युवक का शव रेलवे ट्रैक पर जगह-जगह बिखरा पड़ा है। जिसकी मृत्यु प्रथम दृष्टया ट्रेन से कटने के कारण होना प्रतीत हुई है। आस-पास के लोगों से पूछताछ करने पर मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी जिस पर पंचायतनामा भर कर शव को शिनाख्त व आवश्यक कार्यवाही हेतु मोर्चरी, काशीपुर में रखवाा दिया गया है। शिनाख्त की कार्यवाही की जा रही है।