Monday, July 14, 2025

ट्रेन की चपेट में आने से ऑपरेटर की हुई मौत

Share

भोंपूराम खबरी,काशीपुर। फैक्ट्री में कार्यरत एक कर्मचारी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। अचानक घटी घटना से परिवार में कोहराम मचा है।

जानकारी के मुताबिक सहसपुरी थाना डिलारी जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश निवासी 33 वर्षीय जितेंद्र कुमार पाल पुत्र हरिद्वारी सिंह पिछले कुछ समय से यहां महुआखेड़ा गंज स्थित कल्पतरु ऑटो पार्ट्स नामक फैक्ट्री में ऑपरेटर के पद नाइट ड्यूटी करता था। उसने यहीं औद्योगिक आस्थान महुआखेड़ा गंज में किराए का कमरा ले रखा था। हफ्ते में एक दिन वह अपने पैतृक गांव चला जाता था। बताया गया कि शुक्रवार को डड्ढूटी से छूटने के बाद वह अपने पैतृक गांव सहसपुरी चला गया। गत शनिवार को अपरार् िंलगभग वह अपने पैतृक गांव से महुआखेड़ा गंज काशीपुर के लिए निकला। रात्रि लगभग 7ः45 बजे फैक्ट्री कर्मी महुआ खेड़ा गंज स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि वह घटना के वक्त पैदल डड्ढूटी जा रहा होगा लेकिन अपने गांव से आने के बाद फैक्ट्री कर्मी पूरे दिन कहां रहा इसका अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस को मामले की जानकारी मिलने पर उसने तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक की शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे पर जनों की सुपुर्द कर दिया। मृतक अविवाहित था। वह तीन भाई एक बहन है। भाइयों में वह सबसे छोटा था। उसके दो भाइयों की शादी हो चुकी है जबकि एक बहन अभी अविवाहित है। अचानक घटी घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा है।

Read more

Local News

Translate »