भोंपूराम खबरी। रुद्रपुर। उत्तराखंड में मौसम विभाग के भारी वारिश एलर्ट के बाद ऊधमसिंहनगर में वारिश भले ही नहीं हुई हो, लेकिन ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में कुछ शरारती लोगों ने बाढ की अफवाह फैला दी। जिससे कैंप क्षेत्र के निचले इलाकों में रह रहे लोग वेचैन है,तो कुछ लोग सुरक्षित स्थानों पर भी जाने लगे हैं। बाढ की अफवाह किसने फैलाई है,इसका अभी पता नहीं चल पाया है। लोगों में तरह तरह की चर्चा है,कोई कह रहा की बांध टूटने से बाढ आने वाली है,तो कोई बाढ के अन्य कारण गिना रहा हैं। कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस ने इसको लेकर बकायदा एलाउंस किया है। लेकिन यह बातें सब की सब हवा में चल रही है। हमारी इस अफवाह को लेकर अधिकारियों, पुलिस और जिम्मेदार लोगों से बात ही है। लेकिन सभी बाढ की बात ग़लत बताया है। इसलिए आप सभी अफवाहों पर ध्यान न दें।अपने पास पडौसियों का डर भी दूर करें। जब बांध है ही नहीं तो टूटेगा क्या, एसडीएम। एसडीएम बोले सिर्फ अफवाह है बाढ़ की सूचना बोले आराम से अपने घरों में रहे लोग। एसडीएम प्रत्यूष मिश्रा की मानें तो मौसम विभाग के एलर्ट के बाद पूरे पूरे जिले में लोगों को सर्तक किया गया। ट्रांजिट कैंप में बांध टूटने से बाढ आने की बात पूरी तरह अफवाह है। उन्होंने कहा कि जब कोई बांध है ही नहीं तो टूटेगा कहां से। उन्होंने लोगों से आह्वान किया की वह विना किसी भय के आराम से अपने घरों में रहे। अफवाहों पर विल्कुल ध्यान न दें। उन्होंने अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की भी बात कही।