10.2 C
London
Sunday, November 10, 2024

ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, युवक की दर्दनाक़ मौत

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,अल्मोड़ा : बाइक और ट्रक की जोरदार टक्कर में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित किया, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल युवती का बेस अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

अल्मोड़ा-ताकुला राष्ट्रीय राजमार्ग में अयारपानी क्षेत्र में गेराड़ मंदिर से कुछ दूरी पर अल्मोड़ा से बिनसर की ओर जा रही बाइक संख्या यूके 01 डी 1557 एक ट्रक से जा टकराई। जोरदार भिड़ंन में बाइक के परखच्चे उड़ गए। हेलमेट पहनने के बावजूद भी बाइक चालक निखिल बजेठा पुत्र मोहन बजेठा निवासी सल्ला गांव भैंसियाछाना का सिर फट गया।

रविवार दिन में शाम ताकुला के पास बाइक का ट्रक से भीषण टक्टर हो गयी। टक्क्र इतनी भीषण थी कि मौके पर ही युवक की मौत हो गयी। हादसे में युवती गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। स्थानीय राहीगरों ने बताया किअयारपानी में गैराड़ मंदिर से करीब ढाई किलोमीटर आगे हादसा हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अल्मोड़ा की दिशा से तेज गति जा रही बाइक बागेश्वर की तरफ से आ रहे ट्रक के अगले हिस्से से भिड़ गयी। आमने-सामने की टक्कर इनती भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गये और हैलमेट पहनने के बावजूद युवक की मौत हो गयी।

जबकि पीछे बैठी नीमा पुत्री मदन सिंह निवासी अल्मोड़ा भी घायल हो गई। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से घायल नीमा को बेस अस्पताल पहुंचाया। जबकि निखिल की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। अस्पताल में डाक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रख दिया। इधर बेस अस्पताल में नीमा का उपचार चल रहा है। सोमेश्वर थाना विजय नेगी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है।

होटल मैनेजमेंट करने के बाद कसारदेवी स्थित एक रिसोर्ट में कार्य कर रहा निखिल घर से ही ड्यूटी जाता था। वह अधिकतर रात्रि ड्यूटी करता था। हालांकि रविवार को वह कहां से कहां जा रहा था इसकी जानकारी नहीं मिल सकी, पुलिस भी अपने स्तर से जानकारी जुटा रही है। उसके पिता मोहन बजेठा की गांव में ही दुकान हैं। जबकि दो भाइयों में निखिल छोटा था।

होटल मैनेजमेंट करने के बाद क्षेत्र में ही नौकरी कर रहे निखिल ने एक माह पहले ही बाइक खरीदी थी। उसे क्या पता था कि एक माह के भीतर ही यह बाइक उसकी मौत का कारण बन जाएगी। वह बाइक से अक्सर काम पर जाया करता था।

 

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »