भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में सुबह से हो रही बारिश से पहाड़ों पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया भारी बारिश के बीच सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच चलने वाली शटल टैक्सी सेवा वाहन के ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिरने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, तेज बारिश के दौरान दोपहर बाद तीन बजे करीब सोनप्रयाग शटल पुल से एक किमी की दूरी पर सड़क के किनारे खड़े वाहन संख्या UK13 TA 0508 पर पहाड़ी की ओर से अचानक पत्थर गिर गया। इस हादसे में वाहन के अंदर बैठे चालक 50 वर्षीय अनिल बिष्ट की दबने से मौत हो गई।