भोंपूराम खबरी,टिहरी। ऋषिकेश शिवपुरी मार्ग पर PWD तिराहा के पास यात्रियों से भरी बस पलट गई। बस में करीब 65 यात्री सवार थे सभी लोग यूपी के बलिया अगरसंडा के रहने वाले है। प्रभारी निरिक्षक सभी,ssi,चौंकी इंचार्ज मौके पर मौजूद है सभी घायलों को 108, प्राइवेट वाहनों से Aiims, सरकारी अस्पताल भिजवाया गया है दो टीमें हॉस्पिटल के लिए रवाना की गई है। बस का number UP 54T 8131हैं।