
भोंपूराम खबरी। झारखंड के रांची की रहने वाली इंजीनियरिंग की छात्रा चार्मी आशीष मेहता को IIIT के इतिहास का सबसे बड़ा पैकेज मिला है. चार्मी की इस सफलता पर निदेशक प्रो विष्णु प्रिये बेहद खुश हैं। ट्रिपल IT (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) रांची की कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की छात्रा चार्मी आशीष मेहता को 83.38 लाख रुपये का पैकेज मिला है. इन्हें आस्ट्रेलिया की एटलासियन कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में यह पैकेज मिला है. ट्रिपल आइटी की स्थापना के बाद का यह सबसे बड़ा पैकेज है. इससे पूर्व कई विद्यार्थियों को 50 लाख का पैकेज मिला था. इतना ही नहीं, चार्मी को दो अन्य कंपनी के और ऑफर मिले हैं. इनमें इंफोड्स कंपनी की ओर से 14.5 लाख और प्रोड्यूक्टिव कंपनी की ओर से 25 लाख पैकेज का ऑफर दिया गया है।
