15.1 C
London
Monday, October 7, 2024

जैव प्रौद्योगिकी परिषद् हल्दी में हिमालय दिवस का हुआ आयोजन

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,पंतनगर। जैव प्रौद्योगिकी परिषद् हल्दी में हिमालय दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न कॉलेजों व विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि प्रो० वीर सिंह एवं निदेशक, यूसीबी ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

निदेशक डॉ० संजय कुमार ने हिमालय दिशा व दशा का परिचय देते हुये हिमालय की स्थिति के बारे में भी जानकारी दी और बताया कि हमको खुद ही अपने पर्यावरण / हिमालय को बचाने की जिम्मेदारी लेनी होगी जिससे भविष्य में बदलती हुई हिमालय व वातावरण की स्थिति से बचा जा सकता है।

प्रो० वीर सिंह के द्वारा कार्यक्रम में आये सभी छात्र-छात्राओं व कर्मचारियों को जलवायु परिवर्तन के बारे में बताया गया, जिसके अन्र्तगत सिंगल यूज पॉलीथीन और प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करने हेतु जागरूक किया। प्रो० वीर सिंह ने कहा कि हिमालय पर्वत और उसके परिस्थितिकी तंत्र की सुरक्षा और संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से इस प्रकार के कार्यक्रम होना पर्यावरण के हित में अति आवश्यक हैं।

कार्यक्रम के अन्र्तगत हिमालय दिशा व दशा शीर्षक पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें के सीएमटी, बरेली ने प्रथम स्थान सूरजमल कॉलेज, किच्छा ने द्वितीय स्थान एवं सिवस सिग्मा, रूद्रपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया व एच.एम.जे.एस सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, शांतिपुरी के छात्र-छात्राओं ने बाल कलाकारों की श्रेणी में प्रथम

द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर निदेशक, यूसीबी डॉ संजय कुमार मुख्य अतिथि प्रो० वीर सिंह के अलावा डॉ. कचन कार्की, अनुज कुमार अनुज जॉन चन्द्रशेखर सौरभ, पूजा तिवारी बतिबा, अनुपम कुमार आजाद नितिन सवसना, गिरीश जोशी, विवेकानन्द ललित मिश्रा, शुभम एवं परिषद् के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »