Monday, July 14, 2025

जेसीज स्कूल के दो छात्र रोहित और आशीष मून मिशन में शामिल

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। चन्द्रयान 3 की सफल लैंडिंग से जहां पूरा देश गदगद है वहीं, तराई के लिये यह दोगुनी खुशी देने वाला है। कारण है कि चन्द्रयान 3 की टीम में रुद्रपुर निवासी रोहित उपाध्याय और किच्छा निवासी आशीष जोशी का शामिल होना है। दोनों ने ही रुद्रपुर के जेसीज स्कूल के पूर्व छात्र रहे हैं। ऐसे में परिवार के साथ जेसीज स्कूल प्रबंधन की खुशी भी सातवें आसमान पर है। विद्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार रोहित उपाध्याय और आशीष जोशी उनके विद्यालय के पूर्व छात्र हैं। जहां रोहित ने 2007-2008 में स्कूल से इंटर मीडिएट की परीक्षा उत्र्तीण की थी तो आशीष ने 1997-1998 में रोहित कुमाऊं इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक और कम्युनिकेशन में बी.टेक. तथा आरएफ और माइक्रोवेव इंजीनियरिंग में एम.टेक. करने के बाद 2016 में यूआरएससी (पूर्व में आईएसएसी) बैंगलोर में वैज्ञानिक के रूप में इसरो में शामिल हुए। वहीं, आशीष जोशी ने 1998 में जेसीज से इंटरमीडिएट करने के बाद अपनी आगे की शिक्षा कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल उत्तराखंड से प्राप्त की और इसरो में वैज्ञानिक के रूप में शामिल हुए। विद्यालय के महासचिव सुरजीत सिंह ग्रोवर ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। विद्यालय के निदेशक सुधांशु पंत, प्रधानाचार्य प्रवेश मेहरा तथा उनकी अध्यापिका कनक मदान सहित समस्त शिक्षकों ने दोनो मेधावी छात्रों को बधाई दी तथा कहा कि वे आने वाली पीढ़ी के लिए आदर्श उदाहरण हैं व इस देश के गौरव है। इनके जूनियर सदैव उनका अनुकरण करते हैं। आने वाले विद्यार्थी इसी परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर रहेंगे

Read more

Local News

Translate »