Monday, July 14, 2025

जिले में 146 स्थानों पर हुआ टीकाकरण

Share

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। कोरोना नियंत्रण के तहत जिले में बीते दिनों की अपेक्षा बुधवार को सबसे अधिक स्थानों पर टीकाकरण किया गया। बुधवार को जिले के 146 स्थानों पर टीकाकरण किया गया जो कि मंगलवार के टीकाकरण केंद्रों की संख्या से कम रहा। इस दौरान सभी स्थानों पर 18 वर्ष से अधिक सभी उम्र के लोगों का टीकाकरण किया गया।

जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण अभियान में तेज़ी लाते हुए जिले भर में 146 स्थानों पर टीकाकरण किया गया। इसमें जिले के आठ ब्लॉक शामिल रहे। खटीमा के 30, किच्छा के 18, रुद्रपुर के 15, गदरपुर के 18, बाजपुर के 10, काशीपुर के 14, जसपुर के 8 और सितारगंज के 33 स्थानों पर टीकाकरण किया गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरेंद्र मलिक ने बताया कि टीकाकरण की खेप आने से जिलेभर के टीकाकरण केंद्रों पर लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि आवश्यकता के अनुसार ब्लॉक में टीकाकरण शिविर की संख्या को चिन्हित किया जा रहा है ताकि पूरे जिले में जल्द ही शत प्रतिशत टीकाकरण किया जा सके । डॉ मलिक़ ने लोगो को वैक्सिनेशन कराने की अपील की है।

 

Read more

Local News

Translate »