भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर– राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन रुद्रपुर मनोज सरकार स्पोर्ट स्टेडियम में किया गया। जिसमें डीएम युगल किशोर पन्त ने अच्छा कार्य करने वाली बी.एल.ओ नीलम रुद्रपुर, कमला देवी, इन्दिरा पाण्डे को उत्कर्ष निर्वाचन कार्य संपादन करने पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। आपको बतादे की निर्माण विभाग द्वारा बीएलओ से ऑनलाइन देता सहित वोटर आईडी को आधार से लिंक का कार्य कराया गया था जिसमे जनपद की बीएलओ नीलम, कमला, इदिरा के द्वारा इस कार्य को करने पर उन्हें सम्मानित किया गया और उनके उज्वल भविष्य की कामना की गई. इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, मुख्य कोषाधिकारी डाॅ.पंकज कुमार शुक्ला, उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, तहसीलदार नीतू डागर, अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी मनोज सरकार,उत्तराखण्ड ओलम्पिक एसोसिएशन के सचिव डी.के सिंह, उप क्रीड़ाअधिकारी निर्मला पन्त सहित विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी,शिक्षक, आदि उपस्थित थे सभी ने पुरुस्कार प्राप्त करने वाली तीनो बीएलओ को बधाई भी दी।