भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर जिले में बार एसोसिएशन चुनाव के नतीजे आ गए हैं। लंबे इंतज़ार के बाद चुनाव परिणाम घोषित हुआ है। जिसमें अध्यक्ष पद पर एम. पी. तिवारी ने वीरेंद्र कुमार गोस्वामी को पराजित कर जीत दर्ज की है। वहीं सचिव पद पर सुशीला मेहता बिष्ट ने सर्वेश कुमार सिंह को पराजित किया है। साथ ही उपसचिव पद पर कमल व कोषाध्यक्ष पद पर अजय नारायण यादव ने जीत हासिल की है। इसके साथ ही लेखा परीक्षक लर इंद्रजीत बिट्टा, पुस्तकालय अध्यक्ष पर सुरेंद्र नरूला व कनिष्ठ सदस्य पद पर शुभम गगनेजा, सी.पी. गंगवार, नईम बाबू निर्वाचित हुए है।