भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर । जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के वाहनों की निर्माण व टायलीकरण के कार्य की शुरुआत की गई । नौ लाख की लागत से बने रहे पार्किंग और टायलीकरण से अधिवक्ताओं को काफी राहत मिलेगी । जिसका निरीक्षण विधायक राजकुमार ठुकराल और जिला न्यायालय परिसर के अधिवक्ताओं के साथ किया गया।
जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के वाहनों की अवशेष पार्किंग निर्माण हेतु 9.00,000/-रूपये की लागत से किये जा रहे अवशेष टायली करण पार्किंग के निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसकी गुणवत्ता का निरीक्षण क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा किया गया। जिसमे जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पाण्डेय जी, सचिव श्री शिवकुंवर सिहं, उपाध्यक्ष श्री सुधीर सिंह, पूर्व अध्यक्ष श्री एमपी तिवारी और विरेन्द्र कुमार गोस्वानी भी उपस्थित रहे । जिला बार एसोसिएशन के अवशेष पार्किंग निर्माण का कार्य करवाये जाने के लिये जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव एवं उपस्थित अधिवक्ताओं द्वारा क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम शुक्ला, विनोद त्रिपाठी, उमेश नाथ पाण्डेय, उमेश गुप्ता, छाया शर्मा, हबीब अहमद, नवीन तुकराल, हरेकृष्ण मिश्रा, दलीप सिंह, कुलविंदर सिंह, कार्यकारिणी सदस्य दिनेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।