Monday, April 28, 2025

जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र रुद्रपुर में दिव्यांग जनों के लिए शिविर का हुआ आयोजन

Share

भोंपूराम खबरी। जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र रुद्रपुर उधम सिंह नगरपर दिव्यांग जनों के लिए शिविर का आयोजन हुआ lजिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पर 62दिव्यांग जनों के पंजीकरण हुआ अस्थि के डॉ राजीव कुमार चौहान ने अस्थि के 16 दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाए और 05 दिव्यांग जनों को एक्स-रे व मेडिसन के लिए लिखा डॉ प्रयांक चौहान ने 06 मुक बधीर के डा दशमेश कौर, डा ढल्ला ने 18 मानसिक दिव्यांग जन के प्रमाण पत्र बनाए l डॉक्टर प्रवीण श्रीवास्तव जी ने 05 दृष्टि बाधित डा बलजीत कौर ने 1 थैलीसीमिया दिव्यांगजन के सर्टिफिकेट बनाएं l साथ ही जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र उधम सिंह नगर के स्टाफ द्वारा लगभग 45दिव्यांग जनों के प्रमाण पत्र बनवाने में सहयोग किया गया साथ ही 15 दिव्यांग जनों के यूडी आईडी कार्ड जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद् द्वारा बनाए गए साथ ही जरुरतमंद दिव्यांग पप्पू किच्छा

को ट्राई साइकिल । इस मौके पर सतीश कुमार चौहान नोडल अधिकारी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र उधम सिंह नगर मीनाक्षी चौहान ,अक्षय कुमार पारस बलवंत सचिन डोली आदि उपस्थित रहे l

Read more

Local News

Translate »