भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। जिला सेपक् टकरा एसोसिएशन उधम सिंह नगर के तत्वावधान में सोमवार को सेपक टकरा अकादमी रूद्रपुर में जिले और रुद्रपुर की सेपक् ताकरा अकादमी की टीम का चयन कर लिया गया है। चयन समिति में गौरव जोशी संदीप कुमार उपस्थित थे। चयनित टीम सेपक टकरा एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड एवं जिला सेपक् टकरा संघ नैनीताल द्वारा 9 और 10 नवंबर को पाल कॉलेज हल्द्वानी में आयोजित उत्तराखंड स्टेट सीनियर सेपक् टकरा महिला और पुरुष चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगी।
एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष अरोड़ा ने बताया कि रुद्रपुर सेपक् ताकरा पुरुष टीम में लोकेश शाह, सुमित यादव, पवन नगरकोटी, जगदीश सिंह, राजेश कुमार, मंगल सिंह बिष्ट, राहुल, शिवम नेगी और जिला सेपक टकरा उधम सिंह नगर टीम में की टीम में गौरव बिनवाल, संजय शाह, शिवांग, रोहित पांडे, शुभ श्रीवास्तव, हिमांशु जोशी, गौरव सिंह, प्रियांशु कुमार शामिल है। जबकि जिला उधम सिंह नगर महिला टीम में मोनिका बाला, रानी, अंजलि रावत, प्रतिष्ठा साह, विनीता और सेपक् टकरा अकेडमी रुद्रपुर टीम में प्रगति दुमका, सरिता गोस्वामी, दिव्या गोस्वामी, रिया और प्रियंका शामिल है। सुभाष अरोड़ा ने बताया कि टीम कल सुबह 7:00 बजे रुद्रपुर बस स्टैंड से पाल कॉलेज हल्द्वानी के लिए रवाना होगी।