

भोंपूराम खबरी,रामनगर। कार्बेट पार्क क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बाघ पर्यटकों पर झपटता दिखाई दे रहा है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार कार्बेट पार्क से लगे हुए रामनगर प्रथम डिवीजन में एक बाघ अचानक जंगल से निकलकर आया और पर्यटकों की गाड़ी पर झपट पड़ा। जिससे वहां पर्यटकों के होश उड़ गए। पर्यटक वीडियो भी बनाते रहे। मौके पर वन विभाग की टीम को बुलाया गया। बाद में बाघ अपने घर जंगल में वापस लौट गया।