16.2 C
London
Friday, July 26, 2024

जिन्दगी जिंदाबाद द्वारा मेडिसिन बैंक की हुई शुरुआत

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर।गुरूग्रथं साहिब की हजूरी में जिन्दगी जिंदाबाद द्वारा रूद्रपुर स्थित ढिल्लो फार्म परिवार के बुजुर्ग स्व. इकबाल सिंह ढिल्लो व गुरूवचन सिंह ढिल्लो की याद में जिले में सबसे कम दाम दवाईयां उपलब्ध कराने हेतु प्रस्तावित मेडिसिन बैंक का उदधाटन किया गया।
सोमवार को मेडिसिन बैंक का उदघाटन ढिल्लो परिवार के मुखिया सुखजिंदरपाल सिंह ढिल्लों द्वारा गुरूग्रथं साहिब का पाठ करकर किया गया। उद्धाटन के उपरांत जिन्दगी जिंदाबाद की टीम द्वारा किये गए समस्त कार्यों व उपलबधियों का उल्लेख करते हुऐ एक पत्रिका का विमोचन किया गया। जिसमें संस्थापक करमजीत सिंह चाना द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुऐ जिन्दगी जिंदाबाद की स्थापना से लेकर टीम द्वारा आज तक किऐ गये समस्त कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुऐ फ्री फूड वैन, फ्री वस्त्र वितरण, फ्री कैंसर टैस्ट कैम्प रूद्रपुर शहर के सभी पार्कों का सामुदायिक रूप से सौंदर्यीकरण व वृक्षारोपंण, कोविड 19 की प्रथम लहर पर फ्री मास्क, सैनिटाइजर का वितरण व डेंगू व कोविड 19 के विरूध मशीनों द्वारा फाॅगिंग व दवाईयों का स्प्रे व दूसरी लहर में मरीजों व तीमारदारों के लिए पौष्टिक भोजन, विटामिन व मिनिरल्स की गोलियों का वितरण, निशुःल्क इम्यूनिटी बढानें के लिए तैयार काढे़ का लंगर तथा कोविड 19 से प्रभावित गंम्भीर मरीजों के लिऐ आॅक्सीजन सिलेेंडर, आॅक्सीजन काॅसनट्रेटर, मिनी आॅक्सीजन सिलेंडर तथा अस्पतालों में वेंटीलेटर व आईसीयू बैड तथा जीवन रक्षक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करानें हेतु किऐ गऐ कार्यों का उल्लेख किया गया और वर्तमान में भी चलने वाले कार्यक्रम प्रतिदिन 5 रू में भरपेट भोजन व रूद्रपुर शहर की प्रत्येक घर व काॅलोनियों में बीमारियों से बचाव हेतु निशुःल्क स्प्रे का कार्यक्रम वर्ष में 365 दिन व 24 घंटे निरंतर जारी रखने का अपने टीम के साथियों संग संकल्प लिया। इस मौके पर हरजिंदर लाडी, अमर सिंह साजन, रंजीत सिंह, जुगल बल्लभ गोस्वामी, लवली लाम्बा, हरप्रीत सिंह, हिमांशू सुखीजा, हरविंदर चुघ, प्रियंका सचदेवा, बलजीत कौर, तनिषा अरोरा, मेघा कांता और ममता नारंग आदि मौजूद रहे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »