भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन मीना शर्मा का कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए जन जागरूकता अभियान जारी रहा। इस अभियान के तहत शर्मा अब तक रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 5000 से भी अधिक लोगों को निशुल्क मास्क और सैनिटाइजर वितरित कर चुकी हैं।
इसी क्रम में शर्मा शहर के कई पेट्रोल पंप पर पहुंची जहां उन्होंने कार्यरत कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाइजर प्रदान किए। यहां शर्मा ने लोगों से आह्वान किया कि कोरोनावायरस संक्रमण का प्रभाव लगातार जारी है अभी लापरवाही नहीं करनी है बल्कि और ज्यादा सावधानी और सतर्कता बरतनी है। कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए अधिकतम समय मास्क का प्रयोग करना है सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखनी है।