
भोंपूराम खबरी। हल्द्वानी शहर में बीते रोज एक संवेदनशील मामला सामने आया जिसमे कोतवाली में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया। चलती कार में चार लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की खबर फैलते ही लोग भौचक रह गए और पूरे शहर में सनसनी फैल गई । इस संवेदनशील मामले की गंभीरता को समझते हुए एसएसपी नैनीताल ने तुरंत जांच टीमों का गठन कर इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी ।

आज इस मामले में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने पुलिस बहुद्देशीय भवन हल्द्वानी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया युवती द्वारा दर्ज कराया गया दुष्कर्म का मुकदमा पुलिस की जांच के बाद बेबुनियाद पाया गया है।उन्होंने गठित पुलिस की जांच टीम ने सीसीटीवी सर्विलांस और मेडिकल रिपोर्ट के अलावा बयानों के बाद जो तथ्य सामने आये उनमे दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है।जिसमे आगे पुलिस की विवेचना चल रही है इस मामले में चार अभियुक्त के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया गया है जिनको आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।