Monday, July 14, 2025

जानिए, क्या है पूरा मामला क्रिकेटर से ठगे आठ लाख रुपये

Share

भोंपूराम खबरी,देहरादून। एक क्रिकेटर से रणजी मैच खिलवाने का झांसा देकर आठ लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर ली। मामले में जानकारी के अनुसार राजपुरी उत्तम नगर नई दिल्ली निवासी धीरज कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह क्रिकेटर है। और क्रिकेट खेलने के लिये वह अक्सर अलग-अलग राज्यों में जाता रहता है। एक दिन इसी दौरान उसकी मुलाकात अभिषेक गंगवार से हुई। अभिषेक भी क्रिकेट खेलने आया हुआ था। इसके बाद दूसरी बार उसकी मुलाकात अभिषेक गंगवार से किरतपुर, बिजनौर के मैदान पर वर्ष 2021 में हुई। जहां पर अभिषेक ने धीरज को को कहा कि यदि तुम मुझे आठ लाख रुपये देते हो तो मैं उत्तराखंड में रणजी टीम से तुम्हें खिलवा सकता हूँ। साथ ही कहा कि उसकी उत्तराखंड किक्रेट ऐसो. में काफी अच्छी पहचान है। जिसपर धीरज झांसे में आ गया और अभिषेक को 8 लाख रुपये दे दिये। लेकिन रुपये देने के बावजूद भी उसने मैच नहीं खिलवाये और रुपये हड़प लिये। अब पीड़ित ने पुलिस से अपने रुपये वापस दिलवाने की गुहार लगाई है।

Read more

Local News

Translate »