Monday, July 14, 2025

जानिए, कहा हवा में झूला लकड़ी के टुकड़ों से भरा ट्रक

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर।  पंतनगर थाना क्षेत्र स्थित एनएच 87 में आज बड़ा हादसा होते होते टल गया। दरअसल एक 10टायरा ट्रक में लकड़ी के टुकड़े भर कर सिडकुल से नगला की और जा रहा था। तभी पंतनगर मस्जिद कालोनी के पास झा कालोनी में तेज गति से आ रहा ट्रक अनियंत्री हो कर जा घुसा। गनीमत रही की ट्रक का अगला हिस्सा सड़क के लिए निकाली गई मिट्टी के गड्डे में धस गया और ट्रक का पिछला हिस्सा हवा में झूल गया। पुलिस के मुताबिक आज ट्रक संख्या up 23d 9651 सिडकुल से लकड़ी के टुकड़े भर कर लालकुआं की और जा रहा था। तभी पंतनगर मस्जिद कालोनी के पास ट्रक के कमानी का पट्टा टूट गया और वह अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे कालोनी के जा घुसा। इस दौरान ट्रक का पिछला हिस्सा हवा में झूल गया। हादसे के दौरान किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई ट्रक धस्ता नही तो कालोनी में बड़ा हादसा हो सकता था।

Read more

Local News

Translate »