भोंपूराम खबरी। डीएम धीराज सिंह गर्याल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वेस्टेज प्लास्टिक एवं मदिरा की खाली बोतलों का जहाँ-तहाँ फेकने पर नियंत्रण लगाने के हेतु सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक ली। उन्होंने कहा कि नैनीताल को पर्यटन की दृष्टि से स्वच्छ एवं साफ बनाने के लिए सबको साथ मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिये हैं, कि शहर में प्रतिदिन बिकने वाली शराब का सही डाटा बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि रीसाइक्लिंग संस्था से समन्वय बनाते हुए शराब की बोतलों पर क्यू आर कोड लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता द्वारा खरीदी हुई बोतल पुनः सम्बन्धित दुकानों पर बने वेस्ट मैटरियर कलेक्शन सेन्टर पर वापस करने पर दस रूपये उपभोक्ता को रिफन्ड के रूप में वापस मिलेगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई अन्य व्यक्ति क्यू आर अंकित बोतल को सम्बन्धित कलेक्शन सेन्टर पर जमा करता है तो उसे भी दस रूपये मिलेंगे।
डीएम गर्व्याल ने आबकारी अधिकारी को तत्काल नैनीताल की मदिरा की दुकानों पर मिलने वाली बोतलों पर शीघ्र क्यू आर कोड लागू करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में नैनीताल शहर में लागू किया जायेगा इसके उपरान्त सम्पूर्ण जनपद में लागू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इससे जहॉ पर्यावरण सुरक्षित होगा वहीं जहाँ तहाँ पड़े बोतलों से पशुओं को होने वाली हानि पर रोक लगेगी। उन्होंने ईओ, नैनीताल रीसाइक्लिंग संस्था के मैनेजर को निर्देश दिये कि वेस्टेज मैटरियल को एकत्रित करने के लिए जिन जगहों पर पर्यटाकों की आवाजाही रहती है उन स्थानों पर वेस्टेज मैटरियर कूढ़ा कलेक्शन सेन्टर स्थापित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने नगर पालिका रीसाइक्लिंग संस्था के मैनेजर एवं जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिये हैं। कि वेस्ट मैटरियर को समाप्त करने को लेकर थोक विक्रेताओं के साथ समन्वय बनाते हुए विचार-विमर्श बैठक करना सुनिश्चित करें। उन्होंने नैनीताल रीसाइक्लिंग संस्था की मैनेजर कल्पना पवार को निर्देश दिये हैं कि क्यू आर कोड शीघ्र सम्बन्धित थोक विक्रेताओं को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।