भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। रुद्रपुर के फुलसुंगा क्षेत्र की आनंद बिहार कालोनी में लूट के इरादे से घर में घुसे बदमाश, विरोध करने पर दंपत्ति को पीटकर किया गया, घायल राहुल और अंकिता को निजी हॉस्पिटल में आईसीयू में कराया भर्ती, ज्वेलर्स राहुल वर्मा का दो मंजिले आवास में छत में लगी फाइबर की सीट काटकर अंदर घुसे थे बदमाश, आवास में ही है राहुल की ज्वेलरी की दुकान, घटना से पुलिस में हड़कंप