9.2 C
London
Wednesday, January 15, 2025

जानिए: आज क्या कहते हैं आपके सितारे

- Advertisement -spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी

मेष राशि (Aries)-

मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन अनुकूल रहने वाला है. यदि उन्हें अपने काम को लेकर कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ रहा था, तो वह भी आज दूर होंगी और आपका कोई रिश्तेदार आपको कोई निराशाजनक सूचना दे सकता है, लेकिन विद्यार्थियों को यदि पढ़ाई में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, तो वह आज दूर होगी.

वृषभ राशि (Taurus)-

वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन खुशियों भरा रहने वाला है. आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होने से आपका मन प्रसन्न रहेंगा और आपकी कोई मन की इच्छा की पूर्ति हो सकती है. आप जीवनसाथी को आज कहीं डिनर डेट पर लेकर जा सकते हैं. व्यापार कर रहे लोगों के लिए आज दिन बेहतर रहने वाला है, क्योंकि उन्हें व्यवसाय से संबंधित समस्याओं से आज छुटकारा मिलेगा.

मिथुन राशि (Gemini)-

मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन प्रसंन्नता दिलाने वाला रहेगा. आपको परिवार में सदस्यों का पूरा सहयोग मिलेगा और आपका कोई प्रिय मित्र आपके लिए कोई उपहार लेकर आ सकता है और आप उनके साथ कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे. विद्यार्थियों को अपनी परीक्षा की तैयारियों में जमकर मेहनत करनी होगी, तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे.

कर्क राशि (Cancer)-

कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन सुखमय रहने वाला है. आपको अच्छे कामों के लिए अधिकारियों द्वारा शाबासी मिलेगी, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा और आपको आज किसी से बेवजह के वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है. आपकी पद में प्रतिष्ठा बढ़ेगी, जिससे लोग प्रसन्न रहेंगे और आपको किसी नए काम में हाथ आजमाने का मौका मिलेगा.

सिंह राशि (Leo)-

सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रुप से फलदायक रहने वाला है. ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है और संतान के लिए यदि आप कैरियर को लेकर चिंतित चल रहे थे, तो आपकी वह चितां भी आज दूर होगी और व्यवसाय में आज आपने कोई निर्णय लिया, तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा हो सकता है.

कन्या राशि (Virgo)-

कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ खास रहने वाला है. आपको किसी खास काम के पूरा होने से प्रसंता होगी और आप अपने बढ़ते हुए खर्चों पर लगाम लगाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है. आपको किसी अच्छे मित्र से पूरा सहयोग मिलेगा. परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य व्यस्त नजर आएंगे.

तुला राशि (Libra)-

तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन लाभदायक रहने वाला है. राजनीति क्षेत्रो से जुड़े लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, क्योंकि उनकी आज किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होगी, जो उनके लिए लाभदायक रहेगी और आपका अपने आसपास रह रहे लोगों से यदि कोई वाद-विवाद हो, तो उसमें ना पडे, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है.

वृश्चिक राशि (Scorpio)-

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ समस्याएं लेकर आने वाला है. आपको अपनी सेहत के प्रति सावधान रहना होगा और किसी कानूनी मामले में आपको कुछ अनुभवी व्यक्तियों से सलाम मश्वरे की आवश्यकता होगी. गृहस्थ जीवन जी रहे लोग आज जीवन साथी से किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़े में पड सकते हैं.

धनु राशि (Sagittarius)-

धनु राशि के जो जातक बिजनेस कर रहे हैं, उन्हें किसी डील को फाइनल करना बेहतर रहेगा और कार्यक्षेत्र में आपको कुछ चुनौतियों का सामना करना होगा, जिनसे आप अपनी चतुर बुद्धि का प्रयोग करके आसानी से निकल जाएंगे. आपको किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा. आप अपनी दिनचर्या में यदि बदलाव करेंगे, तो आपके कुछ काम लटक सकते हैं.

मकर राशि (Capricorn)-

मकर राशि के जातकों के लिए दिन तनावग्रस्त रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में आपको वरिष्ठ सदस्यों का सहयोग व सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है और व्यवसाय की योजनाओं को बल मिलेगा. पारिवारिक जीवन में शुभ समाचार मिलने से घर में माहौल खुशनुमा रहेगा और संतान से यदि आपने कुछ उम्मीदें लगाई थी, तो वह भी उन पर खरी उतरेगी, लेकिन नौकरी कर रहे लोगों को बेवजह किसी बात को लेकर तनाव रहेगा.

कुंभ राशि (Aquarius)-

कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहने वाला है. आपको किसी काम को लेकर यात्रा पर जाना पड़ सकता है और व्यापार कर रहे लोग किसी नए काम को लेकर काफी उत्साहित रहेंगे और आप किसी भी परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखें, नहीं तो आपको समस्या हो सकती है.

मीन राशि (Pisces)-

मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन स्वास्थ्य के मामले में कुछ कमजोर रहने वाला है. आपको एक नौकरी के साथ-साथ किसी दूसरी नौकरी का ऑफर आ सकता है और यदि आपको किसी काम को लेकर समस्या चल रही थी, तो वह भी आज दूर होगी. माता जी को आज आप ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं.

 

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »