Monday, July 14, 2025

जलते हुए कंटेनर को लेकर फायर स्टेशन पहुंचा चालक

Share

भोंपूराम खबरी। आग की लपटों से घिरे कंटेनर (ट्रक) को चालक सुझबूझ दिखाते हुए करीब तीन किमी हाईवे और औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई की सड़क से होता हुआ फायर स्टेशन ले गया। यहां दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि रामपुर स्थित अब्दुल कबाड़ी के यहां कंटेनर में गत्ता लोड किया जा रहा था। तभी यह घटना घटी। बुधवार रात गत्ता लोड करने के बाद जैसे ही कंटेनर को बंद किया जा रहा था, आचनक धुंआ उठने लगा। जिससे वहां पर अफरा तफरी मच गई। मौजूद लोगों ने पानी और रेत से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग और भड़क गई। लोगों ने फायर सर्विस को संपर्क करना चाहा, लेकिन नंबर नहीं लगा। फिर चालक अवनीश पांडेय ने हिम्मत जुटाते हुए जलते हुए कंटेनर को फायर स्टेशन ले जाने का फैसला किया। वह जलते हुए कंटेनर को करीब तीन किमी दून-पांवटा हाईवे के साथ ही औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई की सड़क से होता हुआ सेलाकुई स्थित फायर स्टेशन पहुंचा। जैसे ही दमकल कर्मियों ने गेट पर जलता हुआ कंटेनर देखा, भौचक्के रह गए। बिना देरी किए फायर स्टेशन ऑफिसर रमेश चंद गौतम की की अगुवाई में आग बुझाने में दमकम कर्मी जुट गए। कंटेनर के चारों तरफ से बंद होने की वजह से ग्राइंडर की मदद से पहले छत के कुछ हिस्से को काटा गया। जहां से पानी की बौछारें कर किसी तरह आग पर काबू पाया गया। आग बुझने पर सभी ने राहत की सांस ली। आग से कंटेनर को भी काफी नुकसान पहुंचा। एफएसओ ने बताया कंटेनर में लदे स्क्रैब को रोशनाबाद हरिद्वार ले जाया जा रहा था

Read more

Local News

Translate »