10 C
London
Wednesday, November 6, 2024

जय दुर्गा ट्रेडर्स का हुआ उद्घाटन, समाजसेवी सुशील गाबा, नरेश ग्रोवर सहित क्षेत्रवासियों ने दी बधाई

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। रुद्रपुर नगर के युवा व्यवसाई आशीष ग्रोवर आशु के नव प्रतिष्ठान जय दुर्गा ट्रेडर्स का धार्मिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत शुभारंभ हुआ। समाजसेवी सुशील गाबा एवं नरेश ग्रोवर सहित दर्जनों क्षेत्र वासियों ने नव प्रतिष्ठान पर पहुंचकर ग्रोवर परिवार को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

भगत सिंह चौक में स्थित इस नव प्रतिष्ठान जय दुर्गा ट्रेडर्स पर श्री आनंदपुर सत्संग भवन भुरारानी की मुख्य सेवादार कंचन बाई जी के द्वारा सर्वप्रथम श्री गुरु महाराज जी के पवित्र स्वरूप को स्थापित कराया गया और उसके बाद धार्मिक मंत्रोच्चार के बीच प्रतिष्ठान स्वामी आशीष ग्रोवर आशु एवं उनके परिवार को तिलक लगाकर एवं कलावा बांधकर नव प्रतिष्ठान हेतु आशीर्वाद प्रदान किया।

प्रतिष्ठान स्वामी आशीष ग्रोवर आशु ने बताया कि इस प्रतिष्ठान में बर्थडे एवं डेकोरेशन के समस्त सामग्री, हर प्रकार के गुब्बारे, सजावट का सामान, बर्थडे कैंडल, झालर, अनार गन आदि थोक रेट पर उपलब्ध है । निकट भविष्य में जन्माष्टमी सहित अन्य आयोजनों के लिए कार्य आने वाला सामान भी क्षेत्रवासियों को उपलब्ध कराया जाएगा।

वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता सुशील गाबा ने प्रतिष्ठान स्वामी आशीष ग्रोवर आशु को बुके भेंट कर स्वागत करते हुए कहा कि हमेशा गिर कर उठना ही इंसान के व्यक्तित्व की मजबूती को दर्शाता है । आशीष ग्रोवर आशु ने जिस जिजीविषा एवं मजबूती से दोबारा उठकर एक नया प्रतिष्ठान खोला है, उससे समस्त क्षेत्रवासियों में भारी हर्ष की लहर है । समस्त क्षेत्रवासियों की दुआएं एवं सहयोग इस नव प्रतिष्ठान के साथ स्वभाविक रूप से ही जुड़ गया है।

इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता नरेश ग्रोवर, आयुष धमीजा, बिट्टू ग्रोवर, सुरेश धमीजा, कविता धमीजा, सविता रानी, महक धमीजा, नोनी ग्रोवर, हर्षित ग्रोवर, प्रभात नारंग, विशाल भुड्डी, किशन लाल मिगलानी, बंटी ठक्कर, जागीर सिंह, बलजीत सिंह, अमित वर्मा, नरेश ठेकेदार आदि सहित दर्जनों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »