Wednesday, February 12, 2025

जन्माष्टमी पर पूर्व पालिकाध्यक्ष ने ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में की अर्चना 

Share

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर।  श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन मीना शर्मा ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में पहुंची। शर्मा ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिरों में पूजा अर्चना की और उपस्थित जन समुदाय को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी।

सोमवार रात्रि में शर्मा ग्रामीण क्षेत्र खानपुर और धर्म नगर पहुंची जहां उन्होंने श्री श्री दुर्गा मंदिर और राधा कृष्ण मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। यहां मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने शर्मा का स्वागत किया। शर्मा ने कहा कि भगवान कृष्ण का जीवन हमे धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर शर्मा के साथ मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नेपाल सरकार कांग्रेस नेता अनिल शर्मा,, अमर मलिक, विकास गोलदार, मनोज गायन, देबू कोली, नितिन कुमार, सुरंजन,, कृष्ण पद, तपन सिकदर, मालती सरकार, सूरज सिकदर, शंकर वैध, मनोरंजन विश्वास, विश्वनाथ ढाली, ज्योत्सना, कार्तिक ढाली सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

 

Read more

Local News

Translate »