

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। रूद्रपुर के भगत सिंह चौक पर कांग्रेसियों ने व्यापारियों को उजाड़े जाने के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया साथ ही प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा भी पहुंचे। वही करण मेहरा ने कहा कि भाजपा ने सदैव जनता के हितों से खिलवाड़ किया है और उसको जनता के सुख-दुख से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि धामी की सरकार हर मसले पर विफल साबित हुई है। वही उन्होंने कहा की वो व्यापारियों के साथ जो हुआ है वो अच्छा नहीं हुआ है। और वह सीएम धामी से इस मामले में बात करेंगे।
