Saturday, April 26, 2025

छात्रा ने छत की बल्ली से लटकर की आत्महत्या

Share

भोंपूराम खबरी। नैनीताल जिले के ज्योलीकोट से कक्षा 11 वीं की छात्रा द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। ज्योलिकोट के निकट ग्राम चोपड़ा में मंगलवार को 16 वर्षीय एक छात्रा घर के अंदर छत की बल्ली से लटकी मिली। छात्रा की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार, चोपड़ा निवासी चंदन सिंह जीना की बेटी हर्षिता अन्य दिनों की तरह ही घर में अलग कमरे में सोई थी। मंगलवार सुबह जब वो काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आई तो परिजनों के दरवाजा खटखटाया तो भी उसका कोई उत्तर नहीं मिला। परिजनों ने खिड़की से झांक कर देखा तो हर्षिता छत की बल्ली में फंदा बनाकर लटकी हुई थी।

परिजनों और ग्रामीणों की सूचना पर चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार पुलिस कर्मियों, थानाध्यक्ष व महिला पुलिस कर्मियों सहित मौके पर पहुंचे और कमरे का दरवाजा तोड़ा। टीम ने शव को नीचे उतारा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आत्महत्या के कारणों को जानने के लिए कमरे की तलाशी, परिजनों से पूछताछ और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमास्टर्म के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।

Read more

Local News

Translate »