भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। छत्तरपुर शिव मंदिर में विधायक राजकुमार ठुकराल ने अपनी माता दर्शना रानी ठुकराल की ओर से माँ शेरावाली की मूर्ति विधि विधान से स्थापित कराई। इस अवसर पर विधायक ठुकराल ने कहा कि धार्मिक स्थलों का विकास उनकी प्राथमिकता है। मंदिर के विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए आगे भी हर संभव प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा क्षेत्र के विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जायेगी। विधायक निधि से जनभावनाओं के अनुरूप विकास कार्यों को धरातल पर उतारा जा रहा है। कार्यक्रम में पहुंचने पर ग्रामीणों ने विधायक ठुकराल का फूल मालाओं से स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वन निगम अध्यक्ष सुरेश परिहार, ग्राम प्रधान एवं ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरीश भट्ट, बंटी कोली सहित तमाम लोग उपस्थित थे।